हैल्लो दोस्तों स्वागत है मेरे इस नई Street Food Business Ideas In Hindi आर्टिकल मेंआज की इस आर्टिकल में हम आपको Top 5 Street Food Business Ideas In Hindi 2023 के बारे में बताने वाले हैं और यह सभी ऐसे बिजनेस है जिनमें आपको दिनभर समय देने की जरूरत नहीं है आप चाहे तो सुबह के 3 से 4 घंटे या फिर शाम के 3 से 4 घंटे समय देखकर महीने के लगभग 50 से ₹60000 आसानी से कमा सकते हैं.
Top 5 Street Food Business Ideas In Hindi
Top 5 Street Food Business Ideas In Hindi No. 1 पानीपुरी का बिजनेस आप सभी जानते हैं बच्चे हो बड़े हो इंडिया में हर जगह पर पानी पूरी का जो डिमांड है वह काफी ज्यादा है लोग जो है काफी शौक से पानी पुरी को खाते हैं और अगर आप पानी पूरी का स्टॉल लगाना चाहते हैं तो आप कहीं भी अपने शहर में जहां पर स्ट्रीट फूड वगैरह चलता है थोड़े बहुत भीड़ भाड़ होते हैं.
वैसे जगह पर आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं इनमें आपका इन्वेस्टमेंट जो है 15 से ₹20000 आएगा अगर आप इस बिज़नेस में मेहनत करते हैं समय देते हैं तीन से चार घंटा शाम को तो आप लगभग हजार रुपए से 15 सो रुपए काफी आसानी के साथ कमा सकते हैं अगर मैं आइटम की बात करूं तो इनमें आप पानी पुरी चाट आलू टिक्की गोलगप्पा इस तरीके के आइटम को आप सेल कर सकते हैं और आप काफी अच्छी कमाई जो है आप इस बिजनेस कर सकते हैं.
Top 5 Street Food Business Ideas In Hindi No. 2 मोमोज सेलिंग का बिजनेस आप सभी जानते हैं भारत के अंदर जो है यूथ को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है भारतवर्ष में जो है हर जगह पर मुझ को काफी पसंदीदा माना गया है लोग काफी शौक से इनको खा रहे हैं हर तरह के की न्यूज़ जो है हर कोई Khana काफी ज्यादा पसंद करता है तो ऐसे में आप अपने कोई भी मार्केट के आसपास जहां पर भीड़ भाड़ लगता है.
वैसे जगह आप मोमोज स्टॉल लगाकर इसको आप शुरू कर सकते हैं और आप मोमोस में जैसे कि आप चिकन मोमोज वेज मोमोज पनीर मोमोज और कई तरीके के रूप को सेल कर सकते हैं इस बिजनेस को अगर आप स्टार्ट करना चाहते हैं तो इसमें आपका 15 से ₹20000 का इन्वेस्टमेंट आएगा और इसमें आप 3 से 4 घंटे समय देते हैं मेहनत करते हैं तो आप जो है इस बिजनेस से 15 से ₹2000 प्रतिदिन कमा सकते हैं.
Top 5 Street Food Business Ideas In Hindi No. 3 चाइनीस आउटकास्ट ओपन कर सकते हैं आप सभी जानते हैं कि इंडिया में चाइनीस खाना काफी ज्यादा लोग पसंद करते हैं पूरे ऑल इंडिया में तो ऐसे में आप जो है चाइनीस फास्ट फूड लगा सकते हैं ऐसे जगह पर लगाना है जहां पर थोड़ा बहुत मार्केट हूं थोड़ा बहुत भीड़ रहता हो तो उस जगह पर आप कॉल कर सकते हैं इसमें आपका इन्वेस्टमेंट जो है.
₹25000 का इन्वेस्टमेंट आएगा और आप अगर इसमें मेहनत करते हैं तो आप प्रतिदिन पंद्रह सौ से ₹2000 कमा सकते हैं आप जो है किस तरीके के आइटम सेल कर सकते हैं वह मैं आपको बता देता हूं जैसे कि आप कई अलग अलग तरीके के चौमिन सेल कंपनी के अलग अलग तरीके के सेल करते हैं चिकन चिल्ली सेल करते हैं कई अलग अलग तरीके के चिल्ली पनीर चिल्ली ड्राई आइटम को सील करके आप जो है काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Top 5 Street Food Business Ideas In Hindi No. 4 साउथ इंडियन फास्ट फूड स्टॉल आप सभी जानते हैं कि भारत के अंदर साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट आइटम है काफी ज्यादा पॉपुलर है दुनिया भर में साउथ इंडियन नाश्ते का जो दीवाना है हर कोई तो ऐसे में आप अपने शहर में जहां पर थोड़ा बहुत मार्केट लगता हो ऐसे जगह में अगर आपके पास समय है तो आप दिनभर में दो टाइम जो है इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं जैसे कि आप मॉर्निंग में मॉर्निंग के ब्रेकफास्ट आइटम साउथ का सेल कर सकते हैं.
या फिर इवनिंग में या फिर दोनों में से कोई भी एक टाइम कोई बिजनेस शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं अगर इस स्टॉल लगाने की बात की जाए तो इसमें आपका 20 से ₹25000 का इन्वेस्टमेंट आएगा और अगर आप इस बिज़नेस में मेहनत करते हैं तो आप दिनभर में आप जो है समय देकर आप कम से कम भी समझ लेते हैं तो लगभग 1500 से ₹2000 कमा सकते हैं आप आइटम जैसे इस में सेल कर सकते हैं डोसा इडली सांभर वड़ा दही वडा इस तरीके के उपमा कई अलग अलग तरीके के साउथ इंडियन फूड है उन को सील करके अच्छी कमाई आप कर सकते हैं.
Read More > Top 7 Farming Business Ideas In Hindi 2023
Top 5 Street Food Business Ideas In Hindi No. 5 पूरे चोले कुलचे लगा सकते हैं आप सभी जानते हैं कि छोले भटूरे इंडिया में काफी ज्यादा पॉपुलर है पहले तो दिल्ली में काफी ज्यादा फेमस था अभी यह दुनिया भर में काफी ज्यादा फेमस है आप सभी जानते हैं कि आज के टाइम में जो है शाम को बहुत सारे लोग जो है ब्रेकफास्ट के लिए कुछ आप इसका स्टॉल जो है लगा सकते हैं इसमें अगर इन्वेस्टमेंट की बात की जाए तो 15000 से 20000 के मिनिमम इन्वेस्टमेंट आएगा और आप इस बिजनेस को अच्छे से चलाते हैं तो स्टार्टिंग में आप जो है.
प्रतिदिन जो है हजार रुपए से पंद्रह ₹100 का कमाई जो है आप कर सकते हैं आप इन में अगर क्या सेल कर सकते हैं छोले बटोरे में आपको सिंपली छोला और एक बड़ा भटूरा बनाना होता है और साथ में आप छोले कुलचे और कुछ अलग अलग तरीके के डिफरेंट डिफरेंट आइटम भी सेल कर सकते हैं और इससे काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं तो उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा प्लीज हमें कमेंट करके जरूर बताइए इन टॉप फाइव फास्ट फूड बिजनेस आइडिया में से आपको कौन सा पसंद आया.
0 टिप्पणियाँ