Top 10 Manufacturing Business Ideas For Village
नमस्कार दोस्तों, आज की इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं Top 10 Manufacturing Business Ideas For Village के बारे में, जिसे आप दो लाख या दो लाख से कम इन्वेस्टमेंट के साथ आप इन बिज़नेस को शुरू कर सकते हो और आप चाहे गांव में रहते हो या फिर शहर में, कहीं भी इस बिज़नेस को कर के काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं इन सभी बिज़नेस से तो चलिए शुरू करते हैं
1 . Manufacturing Business Ideas For Village > पहला बिज़नेस है कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरु किया जा सकता है और इसमे काफी अच्छी कमाई किया जा सकता है पेपर प्लेट मेकिंग मशीन आपको अच्छी क्वालिटी की एक लाख से लेकर डेढ़ लाख रुपए में काफी आसानी के साथ इंडिया मार्ट में मिल जाएगी आप वहाँ से जाकर चेक कर सकते हैं
2 . Manufacturing Business Ideas For Village >दूसरा बिज़नेस है दोस्तों वो है बॉल पेन मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पेन एक रोजाना काम आने वाली बहुत ही जरुरी प्रोडक्ट्स है इसका इस्तेमाल हर जगह किया जाता है चाहे वो स्कूल हो, घर हो या ऑफिस हो आज कल सबसे ज्यादा यूज़ होने वाले पेड़ में यूज़ ऐंड थ्रो पेन काफी ज्यादा फेमस है क्योंकि यह सस्ता और टिकाऊ होता है
इसलिए इसकी डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा बनी रहती है ऐसे में अगर आप चाहे तो बॉल पेन मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस आप कर सकते हैं और काफी अच्छी कमाई आप कर सकते हैं बॉल पेन मैन्युफैक्चरिंग का मशीन जो है वो आपको डेढ़ लाख से दो लाख रुपए में ऑटोमैटिक मशीन आपको मिल जाएगी, जोकि इंडिया मार्ट से आप ले सकते हैं.
Top 10 Manufacturing Business Ideas For Village
![]() |
गांव में शुरू करें 10 बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस | Top 10 Manufacturing Business Ideas For Village Right Now |
3 . Manufacturing Business Ideas For Village > तीसरा बिज़नेस है दोस्तों वो है अल्युमिनम फॉल कन्टेनर मैनुफैक्चरिंग, बिज़नेस दोस्तों आज के समय में ई मेन्यू फॉल कंटेनर से लगभग सभी लोग वाकिफ हैं और इसका फूड इंडस्ट्री में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है सभी तरह के खाने को पैक करने के लिए दोस्तों आप सभी जानते हैं कि फूड एन जरी काफी ज्यादा ग्रो कर रहा है
ऑनलाइन आ जाने के कारण से क्योंकि लोग अभी भी बहुत ही ज्यादा खाना ऑर्डर कर रहे हैं अपने घर से तो उसको फेक करने के लिए काफी ज्यादा पैकेजिंग मटीरियल की जरूरत पड़ती है तो ऐसे में आप ऐल्युमिनियम फॉइल कन्टेनर का बिज़नेस करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं
मैन्युफैक्चरिंग मशीन दो तरह की आती है एक फुली ऑटोमैटिक मशीन जो की चार लाख से दस लाख रुपए में अच्छी क्वालिटी की आती है और दूसरा सेमी ऑटोमैटिक मशीन जो की दो लाख से तीन लाख रुपये में अच्छी क्वालिटी की आती है आप उसे इंडिया मार्ट से खरीद सकते हैं
4 . Manufacturing Business Ideas For Village > अगला बिज़नेस या दोस्त वो है पोटैटो चिप्स मैनुफैक्चरिंग, बिज़नेस दोस्तों आज के टाइम में नमकीन आइटम में सबसे ज्यादा बिकने वाली अगर कोई प्रॉडक्ट है तो वो है आलू चिप्स यानी पटेटो चिप्स आलू चिप्स की डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती है इससे ना सिर्फ बच्चे को पसंद है बल्कि सभी लोग इसे खाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं और इसकी डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती है
इसी वजह से काफी अलग अलग फ्लेवर के मार्केट में मिल जाते है इसकी डिमांड को देखकर आप भी आलू चिप्स की बिज़नेस शुरु कर सकते हैं और काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं आप आलू चिप्स की अलग अलग तरह के फ्लेवर के आलू चिप्स बना सकते हैं और उसे मार्केट में सेल कर सकते हैं और काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं आलू चिप्स बनाने के लिए आपको तीन मशीनों की जरूरत पड़ने वाली है पहला जो है आलू चिप्स, कटिंग मशीन, दूसरा फ्लेवर मशीन, तीसरा पैकेजिंग मशीन ये सारी मशीने आपको दो लाख से लेकर ढ़ाई लाख रुपए में मिल जाएंगी और आपको सिर्फ इसमे वो मटिरीअल में सिर्फ आलू और मसाले यूज़ करने है
5 . Manufacturing Business Ideas For Village > अगला बिज़नेस है दोस्तों, वो है पीनट बटर मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस पीनट बटर का डिमांड काफी ज्यादा है क्योंकि लोग जिम करने वाले लोग काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं पीनट बटर को साथ ही ये हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है और आज के समय में सभी लोग हेल्दी रहना चाहते हैं फिट रहना चाहते है इसके लिए पीनट बटर का इस्तेमाल काफी ज्यादा कर रहे हैं ऐसे में दोस्तों पीनट बटर का बिज़नेस करना काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है
आप के लिए इस बिज़नेस को कर के काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं आप अपने घर से पीनट बटर मेकिंग मशीन जो है आपको चालीस हज़ार से लेकर अस्सी हज़ार में अच्छी क्वालिटी की मिल जाएगी और आप इस बिज़नेस को अपने घर से शुरू करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं क्योंकि पीनट बटर को आप ऑनलाइन ऑफलाइन हर मार्केट में बेच सकते हैं और अच्छी कमाई भी गांव से कर सकते हैं.
6 . Manufacturing Business Ideas For Village >अगला बिज़नेस या दोस्तों वो है आटा मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस दोस्तों भारत में शायद ही कोई ऐसा घर होगा जहाँ पर रोटी ना बनता हो और आटे की डिमांड काफी ज्यादा है क्योंकि यह रोजाना में यूज़ होने वाली हर घर की एक प्रॉडक्ट है चाहे वो गांव हो या शहर दोनों ही जगह आटे की डिमांड काफी ज्यादा है तो आप आटे की बिज़नेस शुरु कर सकते हैं
आटे का बिज़नेस की शुरुआत आप दो लाख रुपए से कम इन्वेस्टमेंट के साथ आप शुरू कर सकते हैं धीरे धीरे जब आपका बिज़नेस बड़ा हो जाए तब आप इस बिज़नेस को काफी हद तक बड़ा कर सकते हैं इस बिज़नेस में सिर्फ आपको एक मशीन की जरूरत पड़ती है उस मशीन से आप गेहूं को पीसकर आटा बना सकते हैं और उसे दस किलो पांच किलो पच्चीस किलो के पैकेट में पैक करके आप उसे होलसेल कर सकते हैं रीटेल को बेच सकते हैं, इस बिज़नेस से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं .
गांव में शुरू करें 10 बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस | Top 10 Manufacturing Business Ideas For Village Right Now
7 . Manufacturing Business Ideas For Village > अगला बिज़नेस है दोस्तों वो है टेम्पर्ड ग्लास मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस दोस्तों जानते हैं आप सभी लोगों की मोबाइल इंडस्ट्री कितनी बड़ी इंडस्ट्री है और वैसे ही मोबाइल के साथ साथ मोबाइल एसेसरीज का कितना ज्यादा डिमांड है तो ऐसे में आप मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास का बिज़नेस करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं इसमें जो मशीन लगती है वो दोस्तों आपको डेढ़ लाख रुपए से लेकर दो लाख रुपए के बीच में मिल जाएगी इंडिया मार्ट में आप इस बिज़नेस को अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं और काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं आप सभी अलग अलग मॉडल्स के मोबाइल के टेम्पर्ड ग्लास को आप ऑनलाइन भी, और ऑफलाइन भी बेच सकते हैं और काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं
8. Manufacturing Business Ideas For Village > अगला बिज़नेस है दोस्तों वो है अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग, बिज़नेस दोस्तों आप सभी जानते हैं अगरबत्ती बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें कम लागत के साथ इस बिज़नेस को आसानी के साथ शुरू किया जा सकता है और इस बिज़नेस से काफी अच्छी कमाई किया जा सकता है आप एक लाख रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपये के बीच में आसानी के साथ शुरू कर सकते हैं
अगरबत्ती बनाने की ऑटोमैटिक मशीन लगभग सत्तर हज़ार से एक लाख बीस हज़ार रुपये में अच्छी क्वालिटी की मिल जाती है इंडिया मार्ट में अगरबत्ती बनाने में जो भी रॉ मटेरियल का यूज़ किया जाता है वो सारी रॉ मटीरीअल आपको इंडिया मार्ट में ही मिल जाएगी काफी आसानी से आप इस बिज़नेस को अपने गांव में अपने घर से शुरू करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं9 . Manufacturing Business Ideas For Village > अगला बिज़नेस है दोस्तों वो है नूडल और सेवई मेकिंग बिज़नेस दोस्तों आप सभी जानते हैं नूडल काफी ज्यादा बच्चे खाना पसंद करते हैं और साथ में सेवई का भी काफी ज्यादा यूज़ होता है हर घर में उपवास में काफी ज्यादा लोग स्वीट्स में सेवई मनाते हैं नूडल्स और सेवई का डिमांड जो है, मार्केट में हमेशा बना रहता है तो आप ऐसे में नूडल मेकिंग और सेवई मेकिंग का बिज़नेस आप कर सकते हैं
एक मशीनें आप इस बिज़नेस को सिर्फ एक लाख रुपये से डेढ़ लाख रुपये में स्टार्ट कर सकते हैं और काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं अपने घर से आप इस बिज़नेस को अपने घर में ही शुरु कर सकते हैं
10. Manufacturing Business Ideas For Village > अगला बिज़नेस है दोस्तों वो है पापड़ मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस तो पापड़ भी बहुत ज्यादा यूज़ होने वाला प्रॉडक्ट है हर घर में ये प्रॉडक्ट यूज़ होता है और इस बिज़नेस को आप सिर्फ अस्सी हज़ार से लेकर एक लाख बीस हज़ार रुपए लगाकर पापड़ मेकिंग मशीन खरीद सकते हैं और इस बिज़नेस को आप अपने घर से शुरु कर सकते हैं काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं आप इस बिज़नेस को अपने गांव में, अपने घर से कर सकते है और अच्छी कमाई किया जा सकता है
तो उम्मीद करते है दोस्तों, ये सभी Top 10 Manufacturing Business Ideas For Village आइडिया आपको पसंद आया होगा, जिसे आप गांव में कम इन्वेस्टमेंट के साथ कर सकते है दोस्तों,अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कमेंट करके बताये कैसा लगा आपको अगर कोय दिक्कत या कुछ समछ में न आया हो तो पूछह सकते है।
0 टिप्पणियाँ