Top 10 Business Ideas in India 2023 - 1 लाख रूपए महीने कमाए

Top 10 Business Ideas in India 2023 - 1 लाख रूपए महीने कमाए

हैलो फ्रेन्ड्स आज मैं आप सभी को Top 10 Business Ideas in India 2023 बताऊँगा जो दो हज़ार में आपको सबसे ज्यादा पैसे कमाकर दे सकते है तो चलो जानते हैं कि वो कौन से बिज़नेस आइडियाज़ हैं जो आपको ढेर सारे पैसे कमाकर दे सकते हैं

1 कार क्लीनिंग शॉप Car Cleaning Shop >   कार क्लीनिंग शॉप दोस्तों आज हर एक घर घर में एटलिस्ट एक बाइक, स्कूटी या फिर कार होती ही है और पिछले कुछ सालों में कार क्लीनिंग का शॉप एक उभरता हुआ बिज़नेस साबित हो रहा है अगर आप कार क्लीनिंग का बिज़नेस दो हज़ार तेईस में स्टार्ट करते हो यस दोस्तों, यह एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस आपके लिए साबित हो सकता है

ये बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए आपके पास मिनिमम फिफ्टी थाउज़न्ड रूपीस का इन्वेस्टमेंट होना चाहिए अगर आप मैक्सिमम दो लाख रूपीस तक का इन्वेस्टमेंट करते हो तो दोस्तों आप हर महीना अस्सी हज़ार रूपीस की इनकम कर सकते हो

2  टिकट बुकिंग शॉप Ticket Booking Shop > दोस्तों आज कल हर एक कपल, हस्बैंड, वाइफ, फैमिली और फ्रेंड्स लॉन्ग टूर पर घूमना ज्यादा पसंद करते हैं तो ऐसे में दोस्तों अगर आप टिकट बुकिंग का शॉप दो हज़ार तेईस में ओपन करते हो तो इससे आप अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हो, क्योंकि बहुत सारे लोगों को ट्रेन की टिकट या फिर लॉन्ग टूर पैकेज कैसे बुक करते हैं,

इसके बारे में आइडिया नहीं होता है ऐसे में अगर आप मिनिमम अस्सी हज़ार या फिर दो लाख रूपीस की इन्वेस्टमेंट करके एक छोटा सा शॉप ओपन करते हो तो दोस्तों आप इस शॉप से हर महीना पचास हज़ार रुपए से लेके एक लाख रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर सकते हो और 2023 में ये बिज़नेस बहुत ही ज्यादा फॉर्म में चलने वाला है.

Top 10 Business Ideas in India 2023 - 1 लाख रूपए महीने कमाए

3 रियल एस्टेट Real Estate > दोस्तों आज कल साल दर साल प्रॉपर्टी के रेट आसमान छूने लगे हैं इसलिए Top 10 Business Ideas in India 2023 में सबसे ज्यादा लोग प्रिफर करेंगे कि उनका खुद का रूम वो आज ही ले ले, क्योंकि दोस्तों आने वाले समय में प्रॉपर्टी का रेट और भी ज्यादा बढ़ेगा और हर किसी का सपना होता है की किसी सिटी एरिया में उनका खुद का एक छोटा सा प्लॉट या फिर किसी बिल्डिंग में छोटा सा रूम हो, इसलिए रियल एस्टेट को 2023 में ओपन करना आपके लिए एक प्रॉफिटेबल सौदा साबित हो सकता है|

अगर आपके पास कम्यूनिकेशन स्किल्स हैं और आपके पास मिनिमम दो लाख रूपीस का बजट है तो दोस्तों आप हर महीना साठ हज़ार रुपये से लेकर एक लाख रूपीस तक की कमाई रियल एस्टेट के शॉप से कर सकते हो, क्योंकि प्रॉपर्टी डीलिंग में ब्रोकरेज सबसे ज्यादा होता है

4 फूड ट्रक बिज़नेस food truck business > दोस्तों 2023 में फूड ट्रक बिज़नेस एक उभरता हुआ बिज़नेस में से एक बिज़नेस माना जा रहा है, क्योंकि फूड ट्रक के बिज़नेस में आपको ना कोई शॉप रेंट पर लेनी होती है और ना ही किसी को अपने स्टॉल का भाड़ा देना होता है दोस्तों इस बिज़नेस में आपके पास बस एक छोटा सा ट्रक होना चाहिए

Top 10 Business Ideas in India 2023 -  1 लाख रूपए महीने कमाए

 

जिसकों आप अच्छे से मॉडिफाई करके फूड ट्रक बना सके दोस्तों ये फूड ट्रक बनाने के बाद आप उस भीड़भाड़ वाली जगह पर अपना ट्रक पार्क करोजहाँ पर सबसे ज्यादा लोग आते हैं दोस्तों, मॉर्निंग और इवनिंग और दोपहर को भी फूड ट्रक बिज़नेस आपको ढेर सारा पैसा कमाकर दे सकता है इसलिए फूड ट्रक का बिज़नेस भी 2023 में एक हाइपरलिंक बिज़नेस साबित हो सकता है

इस बिज़नेस को आप मिनिमम पचास हज़ार रूपीस की इन्वेस्टमेंट से स्टार्ट कर सकते हो अगर आपके पास ट्रक नहीं है तो दोस्तों आप ट्रक रेट पर भी ले सकते हो और हर महीना अस्सी हज़ार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रूपीस तक की कमाई कर सकते हो

5  ड्राइविंग स्कूल बिज़नेस driving school business > दोस्तों आज घर घर में बाइक, स्कूटी या फिर कार होती है तो स्कूटी चलाने के लिए, बाइक चलाने के लिए या फिर कार चलाने के लिए लाइसेंस की तो जरूरत होती ही है तो ऐसे में दोस्तों हर किसी पर्सन को अपना खुद का लाइसेंस बनाना ही पड़ता है ऐसे में अगर आप 2023 में ड्राइविंग स्कूल ओपन करते हो तो उससे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हो

 Read More > Top 10 Manufacturing Business Ideas For Village 

इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए आपके पास मिनिमम पांच लाख रूपीस होने चाहिए क्योंकि आप दो लाख से तीन लाख रूपीस में सेकंड हैंड कार खरीद सकते हो और बाकी के पैसे अपने शॉप के लिए सेट अप कर सकते हो मिनिमम पांच लाख रूपीस डाल के भी आप ड्राइविंग स्कूल का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हो जिसमे आप हर महीना दो लाख रुपए से लेकर तीन लाख रूपीस की कमाई कर सकते हो इस बिज़नेस में दोस्तों आप स्टूडेंटस को बाइक चलाना या फिर फ़ोर व्हीलर चलाना सीखा सकते हो और उसके बदले में उनसे आठ दस हज़ार रूपीस की फीस चार्ज कर सकते हो तो ड्राइविंग स्कूल बिज़नेस भी Top 10 Business Ideas in India 2023  में से एक है|

6 टिफिन सर्विस सेंटर Tiffin Service Center > दोस्तों इस बिज़नेस में आपको ऑफिस या फिर वर्क पर जाने वाले लोगों को टिफिन की सर्विस देनी होती है अगर आप ज्यादा से ज्यादा ऑफिस में कॉन्टैक्ट करोगे और वहाँ पर अगर आप अपनी टिफिन सर्विस स्टार्ट करोगे तो दोस्तों 2023 में आप हर महीना डेढ़ लाख रुपए से लेके तीन लाख रूपीस तक की कमाई कर सकते हो

7  क्लोज़ शॉप बिज़नेस cloth shop business > दोस्त हो आज कल हर कोई काफी स्मार्ट और अट्रैक्टिव दिखना चाहता है ऐसे में दोस्त हो हर कोई लोग नए नए ट्रेंड के कपड़े लेना पसंद करते हैं तो अगर आप 2023 में अपना खुद का टी शर्ट या फिर क्लॉथ का शॉप ओपन करते हो तो आप हर महीना तीस हज़ार रुपए से लेके दो लाख रूपीस तक की कमाई हर महीना कर सकते हो क्योंकि दोस्त हो क्लॉथ की शॉप में एक अच्छा मार्जिन आपको मिल जाता है हर एक दो सौ रुपए के टी शर्ट के पीछे आपको पच्चास रूपीस का प्रॉफिट मिल जाता है

8  ग्रोसरी स्टोर grocery store > दोस्त को ग्रॉसरी शॉप एक ऐसा शॉप है जिसमे अगर आप छोटी से छोटी चीज़ भी सेल करते हो तो भी दोस्त है उसके पीछे आपको प्रॉफिट मिलने वाला है अगर आप दस रुपए की कोई भी चीज़ सेल करते हो तो उसके पीछे आपको दो रूपीस का प्रॉफिट मिलेगा अगर आप सौ रुपए की कोई भी चीज़ सेल करते हो बीस रुपए से लेके तीस रूपीस का प्रॉफिट मिलेगा और दोस्तों पूरे दिन में सौ कस्टमर्स भी आपके पास आते हैं तो भी दोस्तों आप एक हज़ार रुपये से लेकर दो हज़ार रूपीस तक का प्रॉफिट निकाल सकते हो

9 स्मार्ट फ़ोन रिपेयरिंग शॉप Smart Phone Repairing Shop > दोस्तों आजकल हर किसी के पास अपना खुद का स्मार्ट फ़ोन होता है वो स्मार्ट फ़ोन एक ऐसी चीज़ है जो कभी ना कभी बिगड़ ही जाती है ऐसे में हम सभी लोग अपना फ़ोन लेके फ़ोन रिपेयरिंग शॉप में जाते हैं जहा पर हमे एक से दो दिन के अंदर अपना फ़ोन ठीक करके मिल जाता है .

अगर दोस्तों आप का फ़ोन रिपेरिंग का कोर्स कर लेते हो तो भी दोस्तों आप इस बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते  छह महीने का कोर्स कंप्लीट करके आप अपना खुद का मोबाइल फ़ोन रिपेयरिंग का शॉप ओपन कर सकते हो, जिसके जरिये आप हर महीना अस्सी हज़ार रुपये से लेकर दो लाख रूपीस तक की कमाई कर सकते हो

10 बीयर शॉप beer shop > दोस्तों इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए आपके पास पैसे होना काफी ज्यादा जरूरी है क्योंकि दोस्तों बियर शॉप का सिर्फ लाइसेंस ही लेने के लिए थर्टी फाइव लाख रूपीस से लेके अस्सी लाख रूपीस तक का खर्च आता है  2023 में बीयर शॉप ओपन करके आप हर महीना पांच लाख रुपए से लेके दस लाख रूपीस तक की कमाई कर सकते हो.

उम्मीद करता हूँ दोस्त हो आज का Top 10 Business Ideas in India 2023 आपके काम आ गया होगा इस आर्टिकल को शेयर करके लोगों की मदद करो आपका Pyaar देने के लिए और ऐसे आर्टिकल पड़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको कुछ पूछना हो या कोय और भी जानकारी चाहिए तो कमेंट कर सकते है हम जल्द ही रिप्लाई देंगे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ