दोस्तों आर्टिकल को आप लोग पूरा पढ़ना जिससे आपको Top 7 Farming Business Ideas In Hindi 2023 पूरी जानकारी मिल सके इन साथ कृषि से जुड़े बिजनेस आईडियाज भी हैं तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं.
Top 7 Farming Business Ideas In Hindi 2023
एलोवेरा की खेती
Farming Business Ideas In Hindi No. 1 एलोवेरा की खेती आप सभी जानते हैं दोस्तों एलोवेरा का जो डिमांड है वह कॉस्मेटिक प्रोडक्ट और कई तरीके के प्रोडक्ट में यूज़ काफी ज्यादा होता है एलोवेरा का काफी ज्यादा फेस वाश जेल और इस तरीके के अलग-अलग प्रोडक्ट मिलते हैं जिनके लिए बड़ी बड़ी कंपनी जो है जो भी लोग बड़ी अधिक क्वांटिटी में एलोवेरा की खेती करते हैं.
उनसे डायरेक्टली जो है एलोवेरा खरीदते हैं तो यहां पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि अगर आप एलोवेरा की खेती कर रहे हैं तो उसको शुरू करने से पहले आपको यह सभी तरीके के जानकारी आप को छोटा कर लेना है कि आप एलोवेरा को कहां और कैसे सेल कर सकते हैं तो यहां पर में दो तो बताना चाहूंगा कि ऐसे कई सारे गवर्नमेंट के भी प्लेटफार्म है.
जहां पर आप जो है अधिक क्वांटिटी में अगर कोई भी इसी से संबंधित कोई चीज सेल करना चाहते हैं तो वह सेल कर सकते हैं साथ में आप डायरेक्टली बड़ी-बड़ी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के जो भी कंपनी hoते हैं उनको आप एलोवेरा Sell कर सकते हैं और ऐसे कई तरीके के अलग-अलग प्लेटफार्म है जहां पर आप सेल कर सकते हैं एलोवेरा को तो दोस्तों आप ऐसे में अपने गांव में एलोवेरा खेती कर सकते हैं और इससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
मशरूम की खेती
Farming Business Ideas In Hindi No. 2 दोस्तों आप सभी जानते हैं कि मशरूम फार्मिंग जो है काफी सारे लोग गांव में करते हैं और आप सभी जानते हैं दोस्तों कि आए दिन जो है कि कल से ज्यादा लोग मशरूम खाना पसंद करते हैं क्योंकि चिकन से भी ज्यादा प्रोटीन जो है वॉशरूम में पाया जाता है और इसके बारे में लोगों को धीरे-धीरे अवेयरनेस हो रही है.
और ऐसे में अगर मैं बात करूं तो बटन मशरूम ओयस्टर मशरूम और यह तीनों तरीके में उगाए जाते हैं आप इनको जो है अपने घर से अपने गांव में स्टार्ट कर सकते हैं और इस बिजनेस को करके काफी अच्छी कमाई जो है आप कर सकते हैं यहां पर अगर मैं बात करूं अगर आप इसको कैसे सेल कर सकते हैं.
Read More > गांव में शुरू करें 10 बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
तो दोस्तों आप अपने साथ में जो भी आपके लोकल रेस्टोरेंट है उनको टाइप कर सकते हैं साथ में आप होलसेल मार्केट होता है सब्जी के मार्केट होता है वहां पर सेल कर सकते हैं और इस बिजनेस को अगर आप शुरू करना चाहते हैं तो आप 20 से 3000 के मिनिमम इन्वेस्टमेंट के साथ इस बिजनेस को शुरू करते हैं और काफी अच्छी पैसे जो है आप अपने गांव में कमा सकते हैं.
Top 7 Farming Business Ideas In Hindi 2023
तुलसी की खेती
Farming Business Ideas In Hindi No. 3 दोस्तों आप सभी जानते हैं कि तुलसी में कई तरीके के औषधि गुण पाए जाते हैं जिसकी वजह से जो है तुलसी को कई तरीके के मेडिसिन में अलग अलग तरीके के दवाइयों में इनका काफी ज्यादा यूज होता है इनके कई तरीके के दवाई बनती है तो आप जो है तुलसी की खेती कर सकते हैं अपने गांव में इसको आप मात्र 5000 के साथ अपने गांव में शुरू कर सकते हैं और काफी अच्छी कमाई आप कर सकते हैं.
मधुमक्खी पालन
Farming Business Ideas In Hindi No. 4 मधुमक्खी पालन मधुमक्खी पालन ऐसा व्यापार है जिसमें आपको कम समय में अधिक मुनाफा होता है दोस्तों अगर आपको मधुमक्खी पालन कैसे करना है इसकी जानकारी नहीं है तो इसके बारे में आप जो है आप अपने नजदीकी कृषि विभाग से इसकी ट्रेनिंग ले सकते हैं या फिर जो है इसकी कोर्स कर सकते हैं कई संस्थाएं काफी अच्छे से सिखाती है .
आप की बात करें तो इसे आप 80000 से ₹100000 इंवेस्टमेंट में आप शुरू कर सकते हैं मधुमक्खी पालन के लिए अगर एक बक्से की बात करें तो उसका Cost जो है लगभग 3000 से ₹4000 आता है आप इस बिजनेस को जो है लगभग 15 से 20 के साथ में स्टार्ट कर सकते हैं जिससे एक बक्से से आपको सालाना 30 किलो से लेकर 35 किलो शहद आपको मिलेगा.
तो आप जो है इसकी कीमत अगर बात करें मार्केट में सेल होने की तो आप लगभग ढाई ₹100 से लेकर ₹300 प्रति किलो के हिसाब से सेल कर सकते हैं और आप सालाना इस बिजनेस से लगभग 200000 से ₹300000 की कमाई आप कर सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन भी सेल कर सकते हैं जैसे कि अमेजॉन फ्लिपकार्ट वेबसाइट में आप अपने प्रोडक्ट को अच्छे से पैकेजिंग करके लिस्ट कर सकते हैं और उनको ऑनलाइन भी सेल करके काफी अच्छी कमाई आप अपने गांव से कर सकते हैं.
नर्सरी प्लांट
Farming Business Ideas In Hindi No. 5 नर्सरी प्लांट दोस्तों आप सभी जानते हैं कि अभी के टाइम पर अपने घर पर लोग जो है काफी तरीके के पेड़ पौधे लगाना पसंद करते हैं काफी तरीके के फूलों को लगाना पसंद करते हैं ऐसे में आप अपने गांव में जो है नर्सरी प्लांट का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं इसमें आपको कई तरीके के अलग-अलग पेड़ के अलग-अलग पौधों के बीज लगाना होता है.
और उनके छोटे-छोटे रहने पर जो है मार्केट में उनको ले जाकर शहर में ले जाकर उनको आप सेल कर सकते हैं इसका जो है काफी अच्छा आपको प्रॉफिट हो सकता है दोस्तों आप जो है मात्र ₹1 से ₹10 के बीच में आपको कई तरीके के बीज मिल जाएंगे उनको आपको थोड़ा सा उसको उगाना है और उसे आप मार्केट में सो ₹200 में आप अलग अलग तरीके के पौधों को जाकर सेल कर सकते हैं .
और इससे काफी अच्छी कमाई आप कर सकते हैं इस बिजनेस की लागत की अगर बात की जाए तो लगभग ₹10000 से आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और काफी अच्छी कमाई जो है आप अपने गांव से इस बिजनेस को शुरू करके कर सकते हैं.
गोट फार्मिंग
Farming Business Ideas In Hindi No. 6 गोट फार्मिंग दोस्तों आप सभी जानते हैं कि बकरी का जो डिमांड है वह काफी ज्यादा रहता है कई तरीके के लोग जो है मटन खाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं और ऐसे में जो है बकरी पालन करके कई तरीके से लोग जो है अपने गांव में इस बिजनेस को कर रहे हैं लोगों के लिए यह स्वरोजगार के लिए काफी अच्छा बेहतरीन ऑप्शन है.
तो ऐसे में दोस्तों आप अपने गांव में बकरी पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसमें आपको कई अलग अलग तरीके के नस्ल की बकरियां मिलेगी जिससे कि आपको पता करना है कि आपके एरिया में आपके शहर में किन तरीकों को बकरिया जो है.
काफी ज्यादा चलती है वहां पर किस तरीके के बकरिया को डिमांड जो है ज्यादा रहता है और उसे आप सेल करके अपने गांव में काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं यह काफी ज्यादा सिंपल बिजनेस है और इसे आप लगभग 30000 से 50000 के इन्वेस्टमेंट के साथ में एक छोटी फॉर्म में शुरू कर सकते हैं और काफी अच्छी कमाई जो है आप इसे कर सकते हैं.
मछली पालन
Farming Business Ideas In Hindi No. 7 मछली पालन दोस्तों आप इस बिजनेस को एक छोटा तालाब बनाकर अपने गांव में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं इसमें आपका जो कॉस्ट लगभग जो है 30000 से ₹50000 आएगा और साथ में आपको अलग अलग तरीके के मछलियों के बारे में भी इसमें आपको जानकारी चाहिए जिसको आप जो है.
अपने जिले के कृषि विभाग से आप मछली पालन का प्रशिक्षण ले सकते हैं और आप इस बिजनेस को अपने गांव में शुरू कर सकते हैं हालांकि अगर यहां पर में पोस्ट की बात करूं तो आप का अलग अलग नस्ल के मछलियों का अलग अलग हो जाएगा तो उस तरीके में मछलियों को आप अपने तालाब में छोड़ सकते हैं और इसमें आपको फिश फीड भी देना होगा समय-समय पर जिसको आप दे सकते हैं.
और यहां पर अगर मैं प्रूफ ईंट की बात करो दोस्तों तो आपको लगभग जो है 1 गुना पूंजी लगाने पर लगभग 3 गुना से लेकर 4 गुना का फायदा हो सकता है तो आप इस बिजनेस की शुरुआत अपने गांव में कर सकते हैं और काफी अच्छी कमाई जो है आप अपने गांव से कर सकते हैं.
Read More > Top 10 Business Ideas in India 2023 - 1 लाख रूपए महीने कमाए
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं यह Top 7 Farming Business Ideas In Hindi 2023 आपको पसंद आया होगा प्लीज आप इस आर्टिकल को कमेंट करके हमें जरूर बताइएगा इन साथ एग्रीकल्चर बिजनेस आइडिया से आपको कौन सा पसंद आया हम पूरी कोशिश करेंगे कि उसके बारे में पूरी डिटेल के साथ में आर्टिकल बनाकर आप तक पहुंचाने का Thanks.
0 टिप्पणियाँ